[ad_1]

बिहार के बांका में मिले शव को परिजन देखते हैं
मृतक दिनेश यादव रोज की तरह जमुई स्थित झाझा से सोनो तक टेम्पो लेकर आया था। इसी तरह बीते 17 मार्च को तापमानो सहित उसका अपहरण (अपहरण) कर लिया गया था जिसके बाद उसकी हत्या (हत्या) कर दी गई थी।
औक सहित हुआ था अपहरण
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिनेश रोज की तरह अपना तापमान झाझा से सोनो की जगह बेलहर के बसमत्ता तक रिर्व आया था और उसी बीच टेम्पो सहित उसका अपहरण कर लिया गया था। रात में घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चलने पर पुलिस के पास अज्ञात के खिलाफ अपहरण की लिखित शिकायत की थी। इस बीच पुलिस ने अपहरण को लेकर जांच की लेकिन उसके बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। बुधवार को झाझा पुलिस को उसके शव को बेलहर थाना क्षेत्र में छिपाने की जानकारी मिली जिसके बाद शव बरामद किया गया।
परिजनों ने दुश्मनी की बात से इंकार कियाझाझा पुलिस के साथ मृतक के परिजन भी घटना स्थल पहुंचे थे। शव को वर्तमान में झाझा पुलिस अपने साथ ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने में लगी है। इस बाबत मृतक के परिजन उसकी किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात कह रहे हैं, वहीं मामले को लेकर झाझा पुलिस भी कुछ बोलने से बच रही है।
ये भी पढ़ें- 36 लाख लोगों के पास राशन कार्ड नहीं, मंत्री बोले- तीन दिन में बनाकर करेंगे अनाज
ये भी पढ़ें- कोरोना जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, एसडीपीओ को भी खदेड़कर पीटा
News18 हिंदी सबसे पहले हिंदी समाचार हमारे लिए पढ़ना यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर । फोल्ट्स। देखिए जमुई से संलग्न लेटेस्ट समाचार।
प्रथम प्रकाशित: 15 अप्रैल, 2020, 8:06 PM IST
->
।
[ad_2]
Source link